स्टूडेंट्स ने बेस्ट प्रोटो टाइटन अवॉर्ड जीता

लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पांच बी.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) स्टूडेंट्स ने बेस्ट प्रोटो टाइटन अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड चेन्नई के टाफे सेंबियम में हुई टाफे इनोविस्टा 2025 की मेच मैवरिक प्रोटो प्रतियोगिता में मिला। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर की 100 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। पीएयू की टीम में माधव लारोया, स्पर्श कपूर, रियांशी बल्हारा, दुष्यंत कुमार और हरनीत कौर शामिल थे। इन स्टूडेंट्स ने फार्म मशीनरी एंड पावर इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. सतीश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सब्जी रोपाई के लिए एक अनोखा ग्रिपिंग मैकेनिज्म विकसित किया। पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने टीमवर्क, रचनात्मकता और मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। डीन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि पीएयू के कृषि इंजीनियर हमेशा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *