जयपुर के आमेर रोड स्थित वायुसेना स्कूल में छात्रों के लिए यातायात नियमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ कुलदीप सिंह और ज्योति ने छात्रों को यातायात सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। विशेषज्ञों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सड़क पार करने और पैदल चलने के सही तरीके भी समझाए। यातायात संकेतकों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में वाहन चलाने की कानूनी उम्र पर विशेष ध्यान दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति केवल 25 वॉट के वाहन चला सकते हैं। 75 सीसी और उससे अधिक क्षमता के वाहन चलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इस स्थिति में माता-पिता या अभिभावक भी दंड के भागीदार हो सकते हैं। स्कूल मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यशाला में स्कूल मैनेजर सार्जेंट गुरप्रीत सिंह और प्राचार्या सीमा भाटी उपस्थित रहे। छात्रों ने यातायात नियमों से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया।