रांची| दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप शुरू हुई। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि सह विद्यालय की डायरेक्टर सम्बुल आलम, फेंसिंग राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल मंजू बग्गा, विद्यालय के प्रबंधक प्रणय कुमार और डॉ. आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। इसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 15 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिता होगी। महासचिव जय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चुने गए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।