अमृतसर|श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल, अमृतसर में स्टेम एजुकेशन पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला करवाई गई। इस कार्यशाला में शहर के 33 प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों के 40 शिक्षकों ने भाग लिया। इनमें से 13 स्कूलों के शिक्षकों ने स्टेम के चार विषयों पर शोध-आधारित केस पेपर प्रस्तुत किए, जिनमें शिक्षण के अनुभव, स्थाई अभ्यास और 21वीं सदी के कौशल जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। प्रशंसा समिति के सदस्यों, डॉ. अमिता सरीन, रजनीश अरोड़ा और सरिता शर्मा ने केस पेपर का मूल्यांकन किया और दो सर्वश्रेष्ठ पेपरों को सम्मान के लिए चुना। स्कूल के अध्यक्ष बलबीर बजाज ने नवाचार और नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल डॉ. विनोदिता सांख्यान ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है।