छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप की स्टेयरिंग फेल होने से वह नहर में गिर गई। इस हादसे में 3 महिलाएं व 2 बच्चे पानी में डूबकर लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के के रेड़ा गांव से 25 लोग पिकअप क में सवार होकर मड़वारानी के पास खरहरी गांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
इस दौरान नगरदा-मड़वारानी नगर मार्ग पर मुकुंदपुर के पास पिकअप की स्टेयरिंग फेल हो गई और पिकअप बेकाबू होकर नहर में गिर गई। नहर में पानी तेज होने से सभी लोग बहने लगे, जिनमें कुछ तैरकर किनारे पहुंचे तो कुछ को नहर में नहा रहे ग्रामीणों ने बचाया। वहीं, लापता मनमति कंवर (70), जगबाई कंवर (70), इतवारी बाई (60) समेत दो बच्चे तान्या साहू (8) व नमन कंवर (2) की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन देर शाम तक पांचों का पता नहीं चल पाया है। उरगा पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पिकअप की स्टेयरिंग फेल होने की पुष्टि हुई है। मामले में आगे जांच-पड़ताल की जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी भूषण एक्का, एसडीएम सरोज महिलांगे समेत उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी स्टाफ के साथ पहुंचे। नगर सेना व बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंची थी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम नहर में पानी कम करवाकर लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है। देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका है।