स्टेशनों और ट्रेनों के यात्रियों को मिल रही है पर्याप्त पेयजल सुविधा

स्टेशनों और ट्रेनों के यात्रियों को मिल रही है पर्याप्त पेयजल सुविधा
बिजुरी ।
गर्मी के सीजन में रेल यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करने के लिए मंडल रेल प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके सारथी पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संस्था भी सेवा भावना से रेल यात्रियों को पीने का पानी (प्याऊ) उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रहे हैं। इस संस्था द्वारा बिजुरी स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। इनके द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने के साथ, यात्रियों की खाली बॉटलों में शीतल पेयजल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि बिजुरी से गुजर रहे किसी भी ट्रेन में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। सारथी पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संस्था  द्वारा बिजुरी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर  मटका (प्याऊ) उपलब्ध कराए गए हैं।  मौके पर संस्था के अध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में दोपहर का समय और आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है। धरती तप रही है। राहगीरों का गला सूख रहा है। ऐसे में उनको साफ व शीतल पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा।  जिसको ध्यान में रखते हुए प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। बताया कि यह एक निशुल्क सुविधा है, जहां पर राहगीरों को साफ और स्वच्छ पेयजल पूरे तीन महीने उपलब्ध होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *