स्टेशन पारा में पीडीएस दुकान चलाने वाले विक्रेता के खिलाफ हितग्राहियों से लेन-देन में मनमानी और अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है। विक्रेता पर मनमानी का आरोप लगा कर मामले की जांच करने और कार्रवाई की मांग की गई है। छात्र युवा मंच के प्रदेश महामंत्री भागवत वर्मा ने खाद्य अधिकारी से इस मामले की शिकायत की उन्होंने बताया कि विक्रेता संदेश खंडेलवाल की मनमानी के चलते हितग्राहियों को शासन की खाद्यान्न योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार गरीबों को सस्ती दर पर राशन देने की योजना चला रही है। लेकिन स्टेशन पारा की दुकान महीने में सिर्फ 10 से 12 दिन खुलती है। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही संचालन होता है और इसके बाद बंद हो जाती है। हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि विक्रेता शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा। क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक के संरक्षण में नियमों के खिलाफ दुकान से चावल अवैध ढंग से बेचा जा रहा है। शक्कर खरीदने के बाद बचे हुए पैसे हितग्राहियों को नहीं लौटाए जाते। विक्रेता का व्यवहार ठीक नहीं है। शिकायतों के आधार पर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर कार्रवाई की मांग की गई है।