स्टॉम्प में लिखवाया नहीं किया गया लेनदेन:17 की रात भेजी सूचना, 18 को परीक्षा और इंटरव्यू, 20 जुलाई को 13 सौ का रिजल्ट जारी

समग्र शिक्षा की ओर से कम्प्यूटर ऑपरेटर, आईटी, डायटिशियिन, हेल्थकेयर, नर्सिंग स्टाफ जैसे 13 अलग-अलग ट्रेड के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को किया गया था। स्कूल​ शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले समग्र शिक्षा विभाग में भर्ती का ठेका जेम पोर्टल के माध्यम से सात अलग-अलग कंपनियों को दिया गया था। ठेका कंपनी की ओर से 16 जुलाई को आवेदन का ​लिंक जनरेट किया गया और 17 जुलाई को शाम पांच बजे लिंक बंद कर दिया गया साथ ही यह बताया गया कि दूसरे दिन यानी 18 जुलाई को परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर मे 12 सेंटर बनाए गए थे। इसमें 35 से 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 20 नंबर के आब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। दोपहर दो बजे परीक्षा खत्म हुई और उसी दिन इंटरव्यू भी ​लिया गया। इसके दो दिन बाद यानी 20 जुलाई को परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए। ऐसे में सवाल उठता है कि दो दिन के भीतर ही 35 से 40 हजार परीक्षार्थियों का पेपर चेक कर पात्र-अपात्र की सूची तैयार कर चयनितों की सूची समग्र शिक्षा विभाग को कैसे सौंप दी गई। कोविड में काम करने वाले स्टॉफ को नहीं मिले 10 अंक राज्य शासन की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट है ​कि कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले अस्थाई स्वास्थ्य क​​र्मियों को नियमित अथवा संविदा पदों पर होने वाली भर्ती में दस अंक का लाभ देना अनिवार्य है। लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में इसे पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया। इस संबंध में नर्सिंग यूनियन के पदाधिकारियों ने रिजल्ट आने के पहले भी यूनियन के पदाधिकारियों ने बोनस अंक देने की मांग की थी। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात भी की थी। इसके बाद मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में चिट्ठी लिखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्टॉम्प में लिखवाया नहीं किया गया लेनदेन परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है ​क्यों​कि जिस दिन परीक्षा होनी थी उसके एक दिन पहले ही अभ्यर्थियों द्वारा 10-10 रुपए के स्टॉम्प बनवा लिए गए थे। यानी उनको पता था कि उनका सलेक्शन होने वाला है। इस स्टांम्प में स्पष्ट लिखा है कि व्यवसायिक प्रशिक्षक पद पर कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा में उसका चयन हुआ है और इसके लिए उसके द्वारा किसी भी व्यक्ति से लेन-देन नहीं किया गया है। इन पदों पर की गई भर्ती: आटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, आईटी-आईटीईएस, प्लंबिंग, पॉवर, रिटेल, ट​ूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, कृषि, मीडिया एंड ​​इंटरटेनमेंट, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड फाइनेंस आदि। इन कंपनियों को दिया गया था भर्ती का ठेका इंडस एडुट्रेन प्राइवेट लिमिटेड, लर्नेट स्किल प्राइवेट लिमिटेड, स्किल ट्री प्राइवेट ​लिमिटेड, आईसेक्ट एजुकेशन प्राइवेट लिमि​टेड, वेदांता प्राइवेट लिमिटेड आैर निटकॉन को भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का ठेका दिया गया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *