भास्कर न्यूज | अमृतसर जौड़ा फाटक चौधरी हरिसिंह जंजघर में शिव महापुराण की कथा 8वें दिन पहुंच गई। नंदगांव से पधारे बृज भूषण तिवारी ने शिव विवाह के दौरान माताओं का महत्व और शिवजी की अनंत कृपा की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि जगत में केवल स्त्री ही ऐसी हैं जो अपने लिए कुछ नहीं मांगती, सदा अपने परिवार की खुशी मांगती हैं। स्त्री और पुरुष के मंदिर जाने में अंतर है। पुरुष मंदिर जाए तो वह स्वयं के व्यापार, व्यवसाय और उन्नति ही मांगता है। लेकिन स्त्री जब मंदिर जाती है तो वह केवल परिवार और अपने हर सदस्य के लिए वर मांगती है। सारे व्रत माताएं अपने पति, बच्चे और परिवार के लिए करती हैं, लेकिन स्वयं के लिए कभी नहीं। शिवजी ऐसे हैं कि स्त्री यदि स्वयं के लिए कुछ भी न मांगे, लेकिन प्रभु उसे सब कुछ देते हैं। जीवन में हर स्त्री का सम्मान करें। कथा में महिलाओं ने शिव विवाह के भजन गाए। इस मौके पर कई शिव भक्त मौजूद रहे।