चिरमिरी | चिरमिरी डोमनहिल में संचालित केंद्रीय विद्यालय में 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व अतिथि ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षण में सर्वक्षेष्ठ है और देश-विदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस दौरान पूर्व प्राचार्य सुजाता भारद्वाज ने कहा कि उन्हें गर्व है कि लंबे समय तक इस संगठन में रहकर सेवा देने का अवसर मिला। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से केवीएस के आदर्शों का पालन करने व इसकी श्रेष्ठता को बनाए रखने की बात कही। इस अवसर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के दुष्परिणाम विषय पर एक लघु नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा अर्पिता बेहरा और आन्या दास ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रीति अरोंग, वीएमसी मेंबर सुनीता, शहनीला नाज, अंजू वर्मा, आशा, दिव्या जैन, प्रतिष्ठा त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया।