भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर कोरिया जिला मुख्यालय रामपुर केंद्रीय विद्यालय का स्थापना दिवस आज 15 दिसंबर को है। लेकिन एक दिन पहले 14 दिसम्बर को विद्यालय प्रबंधन ने छात्र सम्मेलन का आयोजन कर विद्यालय की उपलब्धियों को बताया व समारोह संपन्न किया। इस दौरान कृषि विभाग के कृष्ण कुमार यादव, एसईसीएल के अमित कुमार जायसवाल, मेकाहारा रायपुर के प्रशांत जायसवाल अन्य अतिथि उपस्थित रहें। इस मौैके पर छात्र सम्मेलन में पूर्व विद्यार्थियोंं ने पढ़ाई के दौरान प्राप्त अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। यहीं नहीं पूर्व छात्रों ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। अनुशासित दिनचर्या के साथ पढ़ाई करना चाहिए। इससे मन भी भटकता नही हैं और मन एकाग्रचित्त रहता हैं। पूर्व छात्रों ने यह भी बताया कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। पढ़ाई में आज आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नॉलेज बढ़ा सकते हैं। क्योंकि अब पढ़ाई से संबंधित अधिकांश मटेरियल आपके मोबाइल और लैपटॉप में मौजूद है। जरूरत है, उसका सही उपयोग करने की, जो आपके हाथ में हैं।