स्पंज आयरन प्लांट में गरम डस्ट में गिरे दो मजदूर:मुंगेली में मेंटनेंस के दौरान हुआ हादसा, बिलासपुर के सिम्स में भर्ती, जांच शुरू

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ इलाके में सोमवार को बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में मेंटनेंस कार्य के दौरान दो मजदूर ऊंचाई से गरम डस्ट में गिर गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें फौरन बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब प्लांट में कार्यरत फीटर पंकज निषाद और ठेकेदार संजय सिंह मेंटनेंस के लिए शेड पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों नीचे गरम डस्ट के ढेर में जा गिरे। दोनों को आनन-फानन में प्लांट से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। सुरक्षा उपकरण नहीं थे मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और प्लांट कर्मचारियों के अनुसार, दोनों मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण ऊंचाई पर भेजा गया था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, सिम्स अस्पताल में भर्ती दोनों घायल कर्मियों का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। उच्चस्तरीय जांच की मांग की हादसे के बाद मजदूर संगठनों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *