बांधा बाजार| सरस्वती शिशु मंदिर बांधा बाजार में 16 जनवरी को शिशु नगरी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय समिति के अध्यक्ष राम किशन खंडेलवाल थे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक व शिक्षाविद भारत सिंह चौहान थे। अध्यक्षता विद्यालय समिति के सचिव सूर्यप्रकाश बाजपेई ने की। इसके बाद बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, आलू दौड़ और 25 मीटर दौड़ कराई गई। बच्चों की माताओं ने भी खेलकूद में हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।