नामकुम | जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में राज्य स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रांची के दर्जनों स्कूल के लगभग एक हजार छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग समय दिए गए थे। प्रत्येक वर्ग के शीर्ष स्कोररों को रैंक प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफियां से पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अभिभावक एवं बच्चे मौजूद थे।