स्पेशल ब्रांच ने संशोधित वक्फ बिल को लेकर सभी जिलों में पुलिस को किया अलर्ट

रांची | स्पेशल ब्रांच ने संशोधित वक्फ बिल को लेकर रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित सभी पुलिस अधीक्षकों को विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया है। स्पेशल ब्रांच के एसपी की ओर से सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा गया है कि वक्फ संशोधित बिल को लेकर एक समुदाय में रोष व असंतोष व्याप्त है। जिसका देशव्यापी विरोध किया जा रहा है। हाल के दिनों में सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों में विरोध के दौरान हिंसा की घटना हुई है। वर्तमान में इसको लेकर राज्य स्तर पर एक समुदाय का धरना, प्रदर्शन, रैली और पुतला दहन कार्यक्रम करने की योजना बनाए जाने की सूचना है। स्पेशल ब्रांच के एसपी ने लिखा है कि विरोध से संबंधित मैसेज एवं पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बिल के विरोध के आवेश को देखते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रशासनिक सतर्कता एवं निगरानी रखी जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *