अमृतसर| स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल अमृतसर में इंटेक की हेरिटेज एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन सर्विस द्वारा दूसरी ‘फिलमिट इंडिया फिल्म वर्कशॉप’ का करवाई गई। इस कार्यशाला में शहर के लगभग 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए होता है। कार्यक्रम में स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू और प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने इंटेक पंजाब चैप्टर के कन्वीनर मेजर जनरल बलविंदर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने बताया कि ‘फिलमिट’ एक सांस्कृतिक प्रोजेक्ट है, जो विद्यार्थियों को उनके शहर की विरासत पर फिल्में बनाने में मदद करता है। इस कार्यक्रम के तहत तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अब तक भारत के अलग-अलग हिस्सों में 8,000 से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं। ‘फिलमिट इंडिया’ समारोह भारत के कई शहरों में आयोजित होता है। , जहां सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कार दिए जाते हैं। इंटेक की फिल्मों को कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी सराहा गया है। इसमें हैदराबाद में हुआ अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म मेला और सिफ्की फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं।