अमृतसर | स्प्रिंग फील्ड्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल तेजिंदर मल्होत्रा ने बच्चों को तीज के त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं। तीज के इस अवसर पर स्कूल में पंजाबी संस्कृति से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य-गिद्दा प्रस्तुत किया। सभी छात्राएं पंजाबी युवतियों के रूप में सजकर आईं और नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार करती हुई नजर आईं। इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रुपिंदरजीत कौर, सतनाम सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंदर सिंह चमक, कंवलजीत कौर, गुरलीन कौर, राम भगत, नवदीप कौर, कंवलजीत कौर, हरमीत कौर एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।