स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 हार्डवेयर एडिशन में जुटेंगे 120 स्टूडेंट्स:मणिपाल यूनिवर्सिटी में आठ दिसम्बर से होगा आयोजन, देशभर से आए स्टूडेंट्स इनोवेटर्स पेश करेंगे वास्तविक समस्याओं के समाधान

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा। 8 से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता देशभर के प्रतिभाशाली युवा इनोवेटर्स को एक मंच प्रदान कर रही है, जहां वे सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों के लिए हार्डवेयर-आधारित वास्तविक प्रोटोटाइप विकसित करेंगे। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना पर आधारित है और नवाचार, तकनीकी विकास और समस्या समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष देशभर में कुल 60 नोडल सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 18 हार्डवेयर एडिशन के लिए हैं। एमयूजे को लगातार दूसरी बार हार्डवेयर संस्करण की मेजबानी का अवसर मिला है। 20 टीमें, 120 इनोवेटर्स, 5 दिवसीय नवाचार यात्रा ग्रैंड फिनाले में 20 शॉर्टलिस्टेड छात्र टीमों के 120 इनोवेटर्स शामिल हो रहे हैं। इनमें 79 पुरुष और 41 महिला प्रतिभागी हैं और 26 फैकल्टी मेंटर्स उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। ये प्रतिभागी तमिलनाडु, ओडिशा, नागालैंड, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी सहित कई राज्यों से पहुंचे हैं। पांच दिनों तक टीमें उद्योग विशेषज्ञों और तकनीकी मेंटर्स के मार्गदर्शन में चार समस्या कथनों पर काम करेंगी, जिन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, AICTE और सिक्किम सरकार के समन्वय में तैयार किया गया है। मीडिया से बातचीत में प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे आयोजन छात्रों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार के माध्यम से वास्तविक चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रेरित करते हैं। एमयूजे को गर्व है कि वह युवाओं को समाज के लिए प्रभावी तकनीकी समाधान विकसित करने का मंच प्रदान कर रहा है। यह आयोजन भारत के नवाचार इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसआईएच के मीडिया सलाहकार डॉ. पुनीत शर्मा ने कहा कि यह युवा इनोवेटर्स के लिए समस्याओं को तकनीकी समाधान में बदलने की एक अनूठी अवसर है। उन्होंने 2017 से अब तक की हैकाथॉन की यात्रा और विकास पर भी प्रकाश डाला।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *