लुधियाना| लुधियाना में 23 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट विभाग के तहत काम कर रही स्मार्ट चिप कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया। इसके बाद नई कंपनी एम टैक ने यह ठेका लिया है। इसके चलते, स्मार्ट चिप कंपनी के तहत काम कर रहे प्राइवेट मुलाजिमों ने 23 और 24 दिसंबर को ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर काम नहीं किया। पंजाब के अन्य जिलों में भी ट्रैक बंद होने की सूचना के बाद, लुधियाना आरटीओ द्वारा सूचनात्मक पोस्टर चिपकाए गए, जिसमें बताया गया कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार स्मार्ट चिप कंपनी का कांट्रेक्ट समाप्त होने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग ने नई कंपनी को चार्ज दिया है। पोस्टर में यह भी बताया गया कि कर्मचारियों की आईडी न बनने के कारण ट्रैक 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आने वाले आवेदकों को टेस्ट से पहले फोटो खिंचवाने के बाद विडियो दिखाई जाती है, इसके बाद साइन और डाटा फैच किया जाता है, लेकिन नई कंपनी के कर्मचारियों की आईडी न बनने के कारण डाटा फैच नहीं हो पा रहा है। इसके चलते, पिछले दो महीनों से करीब 50 लर्निंग लाइसेंस जारी नहीं हो पाए हैं। इस वजह से लोग ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के चक्कर लगा रहे हैं। एटीओ अभिषेक बांसल ने बताया कि नई कंपनी एम टैक अपने कर्मचारियों की आईडी बनाएगी, जिससे काम शुरू हो सकेगा। इसके अलावा, लर्निंग लाइसेंस से संबंधित मामलों के लिए एनआईसी को सूचित किया गया है।