नागौर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नीलकण्ठ’ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में, नागौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर विवेक शर्मा उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मूण्डवा पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई का हिस्सा है. दरअसल, पूर्व में एक आरोपी को गश्त के दौरान स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसका मामला थाना भावण्डा पर दर्ज है. तीन महीने से था वांछित मूण्डवा थाना पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपी कानाराम सांसी को स्मैक सप्लाई करने वाले अभियुक्त विवेक शर्मा उर्फ विक्की पुत्र बजरंग लाल, निवासी भवाद, थाना सदर, जिला नागौर को गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगला था नाम पूर्व में गिरफ्तार आरोपी कानाराम पुत्र गंगाराम, जाति सांसी, उम्र 34 साल, निवासी संखवास को दिनांक 27.8.2025 को थानाधिकारी थाना भावण्डा और जाप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ संखवास से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले का जांच के दौरान आरोपी ने विवेक शर्मा से स्मैक सप्लाई लेने की जानकारी दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस विवेक की तलाश कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कल इसे दबोच लिया।


