लुधियाना| प्रदेश राजपूत सभा की ओर से एक मीटिंग का आयोजन विश्वकर्मा चौक के निकट जिला लुधियाना राजपूत सभा के भवन में प्रदेश राजपूत सभा के प्रधान कुलवंत सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। 28 मार्च को चैत्र चौदस पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष्य में राजपूत स्वर्णकार बिरादरी से संबंधित गोत्रों के जठेरों के स्थानों पर लगने वाले पूजन मेले की सूची जारी की गई। उन्होंने बताया कंडा गोत्र के मेहली गेट फगवाड़ा, कड़वल गोत्र के गांव करीहा नवाशहर, गोगना गोत्र के राहों नवाशहर, रुद्रा गोत्र व दादर गोत्र के गांव हीमे नवाशहर, संदेड़ा गोत्र के नंदी सती माता मंदिर गांव लसाड़ा फिलौर, शिंह गोत्र के गांव चिट्टी लाबड़ा नकोदर रो जिला जलंधर, बग्गा गोत्र के गांव परौली बहराम फगवाड़ा के पास, गांव करियाम नवाशहर, बजानिया गोत्र के गांव औड़ नवांशहर के पास, खुरमी गोत्र गांव बिलगा फिलौर, दसौड़ के गोत्र मेहली गेट, फगवाड़ा, रोडा गौत्र जठेरे कपुरथला, मौन गोत्र के गांव काउंके कला जगराओं में पूजन होगा। इस मौके रमेश कंडा, शिव रूद्रा, सतनाम शीरा, सतिंदर टोनी, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।