स्वाती पनिका ने किया पीएम का अभिवादन और सिकल सेल पीड़ितों का रखा पक्ष

स्वाती पनिका ने किया पीएम का अभिवादन और सिकल सेल पीड़ितों का रखा पक्ष

बिजुरी। भोपाल प्रवास के दौरान बिजुरी निवासी, नेशनल एलायंस ऑफ सिकल सेल ऑर्गेनाइजेशन की सदस्य, सिकल सेल योद्धा स्वाती पनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए सिकल सेल रोग से पीड़ित लोगों के अधिकारों और जरूरतों की वकालत की,जिस पर श्री मोदी ने हाथ जोड़कर स्वाती पनिका के बातों पर सहमति व्यक्त की। विदित हो कि भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कोतमा में कार्यरत उच्च श्रेणी सहायक एवं शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन की अध्यक्ष संतोषी देवी पनिका की पुत्री स्वाति पनिका स्वयं भी सिकल सेल से पीड़ित हैं और कई बार जिंदगी से जंग जीतने में सफलता अर्जित कर चुकी हैं, बावजूद इसके वो नेशनल एलायंस ऑफ सिकल सेल ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़कर सिकल सेल रोगियों की देखभाल में सुधार, शिक्षा, अनुसंधान और वकालत के माध्यम से सिकल सेल रोग से प्रभावित लोगों की मदद करती है.स्वाति ने बताया कि वो सिकल सेल से पीड़ित लोगों के हितों की लड़ाई अपनी अंतिम सांस तक लड़ती रहेंगी.

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *