भास्कर न्यूज | गीदम स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा दिवस मनाया। इस दौरान भैया-बहनों के मध्य चित्रकला, रंगोली, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित की गईं। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल की वरिष्ठ दीदी बसंती नायक, जैन सिंह यादव, शिशु भारती अध्यक्ष व कन्या भारती अध्यक्ष ने पूजा-अर्चना की। उसके बाद भैया-बहन घोष दल के साथ स्वामी विवेकानंद जी की वेशभूषा में आए। 12 भैया-बहनों के साथ नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड, गायत्री नगर, भारतीय स्टेट बैंक से होते हुए पुनः मुख्य मार्ग में पहुंचे। भैया-बहन जोश व उल्लास के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जय व भारत माता की जय का जय घोष करते हुए व संचलन गीत गाते हुए विद्यालय पहुंचे। नगरवासी नन्हे भैया-बहनों के वेशभूषा व संचलन को देखकर अभिभूत हो गए और भारत माता की जय करते हुए आरती उतारकर उनके स्वागत में पुष्प वर्षा की। इस दौरान व्यवस्थापक दयाशंकर गुप्ता, अध्यक्ष विजय प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, सहसचिव सुरेश जय सिंघानी व समिति के सदस्य सोमेश गुप्ता, शिवराज नेताम उपस्थित रहे।