भास्कर न्यूज| नारायणपुर /छोटेडोंगर नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में अव्यवस्थाओं का आलम है। अस्पताल में न ही हैंडपंप है न ही मरीजों के लिए शौचालय की सुविधा है। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस तो दी गयी है परंतु एंबुलेंस में पिछले एक साल से ड्राइवर नहीं है ऐसे में डाक्टर ही एंबुलेंस को चला रहे हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण मरीज़ जंगलों में जाकर शौच कर रहे हैं, पीने के पानी के लिए मरीजों को अस्पताल से दूर जाना पड़ रहा है। रात में एमरजेंसी में जब मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है तो मरीज़ निजी वाहन किराए पर लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। अस्पताल में शौचालय बना परंतु ठेकेदार के घटिया निर्माण की वजह से शौचालय का सेप्टिक टैंक कुछ ही दिन में ढह गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में कुछ 13 कर्मचारी पदस्थ हैं परंतु इन कर्मचारियों के लिए भवन की भी व्यवस्था नहीं है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज़ उपचार के लिए पहुंचते हंै परंतु अस्पताल की अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल में पदस्थ आरएमए अविनाश साकरडांडे का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल, शौचालय और ड्राइवर की कमी के विषय में विभाग को अवगत कराया गया है परन्तु अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।