बैकुंठपुर | कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत चिरायु टीमों के सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने की। बैठक में राज्य शासन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई। डॉ. सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का नियमित निरीक्षण कर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने पर जोर दिया। गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों की समय पर काउंसलिंग कर उन्हें उच्च संस्थानों के लिए रेफर करने की आवश्यकता बताई गई, ताकि उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने नवजात शिशुओं की शून्य से छह सप्ताह के भीतर स्क्रीनिंग करने और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।