स्वास्थ्य विभाग ने ओआरएस और क्लोरीन टैबलेट बांटे

लुधियाना| मॉनसून में डायरिया, टाइफाइड, पीलिया, हैजा और गैस्ट्रो के मामलों को देखते हुए लुधियाना स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर की अगुवाई में जिलेभर में जागरूकता और रोकथाम अभियान तेज किया गया है। फतेहगढ़ मोहल्ला और डिस्पेंसरी चौनी मोहल्ला में स्वास्थ्य टीम ने दौरा कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की। टीम ने साफ पानी, स्वच्छता और सुरक्षित भोजन के महत्व पर जोर दिया। लोगों को उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी पीने की सलाह दी गई। खुले-बासी खाने से बचने को कहा गया। इस दौरान टीम ने मुफ्त ओआरएस पैकेट और क्लोरीन टैबलेट वितरित किए। यह कदम शरीर में पानी की कमी और दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उठाया गया है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रमनप्रीत के नेतृत्व में पानी के सैंपल भी लिए गए। घरेलू और सार्वजनिक स्रोतों से लिए गए इन सैंपल की जांच से यह तय किया जाएगा कि पानी में कोई संक्रमण तो नहीं। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि मॉनसून राहत के साथ बीमारियों का जोखिम भी लाता है। ऐसे में समय रहते एहतियात जरूरी है। उन्होंने अपील की कि उल्टी-दस्त या अन्य लक्षण दिखने पर लोग तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। विभाग की टीमें लगातार फील्ड में रहकर पानी के स्रोतों की जांच और लोगों को जागरूक कर रही हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *