स्वास्थ्य विभाग में भर्ती पर बवाल…रात 10 बजे ली गई:धमतरी में अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, कहा-भ्रष्टाचार किया गया, दावा-आपत्ति में भी मनमानी हुई

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों पर भर्ती हो रही है। भर्ती प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही आई है। विभाग ने रात 10 बजे लिखित परीक्षा ली। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे, जो 24 घंटे से कड़ाके की ठंड के बीच डटे रहे। अभ्यर्थियों ने भर्ती में सेटिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि 12 दिसंबर को इंटरव्यू सुबह 11 बजे होना था, लेकिन इंटरव्यू नहीं लिया गया। दस्तावेज चेक कर 13 दिसंबर की रात पात्र-अपात्र की लिस्ट निकाली गई। इसमें 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया गया, जिससे सभी ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद प्रबंधन ने दावा-आपत्ति का निपटारा किया। अधिकारियों ने कर दिया अमान्य मोनिका साहू ने कहा कि स्टॉफ नर्स के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट पर आवेदन की थी, लेकिन मेरे अनुभव का नंबर जोड़ा नहीं गया है। अधिकारियों ने आदेश पत्र संलग्न नहीं करने का बहाने बनाकर नंबर काट लिए। अमान्य कर दिया गया, जबकि दावा आपत्ति में सारे डॉक्यूमेंट्स दिए गए हैं। दावा आपत्ति का कोई मतलब नहीं हुआ वहीं रायपुर से पहुंची रितिका ने बताया कि जिला अस्पताल में हो रही भर्ती प्रक्रिया के लिए व्यवस्थाएं सही नहीं थी। कोई मैनेजमेंट नहीं था। दावा आपत्ति के लिए जो समय बताई गई थी, उस समय में लिस्ट नहीं निकाली गई। दोबारा समय दिया गया, जिसके दावा आपत्ति का कोई मतलब नहीं हुआ। दो दिन तक परेशान हुए अभ्यर्थी महासमुंद के अनिल कुमार ने कहा कि दूर दूर से अभ्यर्थी आए हुए थे। लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होकर 2 बजे तक समाप्त हो जाना था, लेकिन रात 8 बजे तक सूची प्राप्त नहीं हुई और परीक्षा नहीं हो पाई। दूसरे दिन भी परेशान रहे। भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई मामले में मुख्य जिला चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी ज्यादा आ गई कि अव्यवस्था पैदा हो गई। पात्र-अपात्र सूची निकलने में लेट हुई है, जिसके बाद ही परीक्षा ली गई। भर्ती टीम में 12 लोग हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। ………………………… छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी से संबंधित खबरें पढ़ें… CGPSC गड़बड़ी…एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती गिरफ्तार: CBI की छापेमारी में मिले कई सबूत, महिला अफसर पर घोटाले में शामिल होने का शक CGPSC गड़बड़ी मामले में CBI ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकी आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले ही CBI की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। चर्चा है कि सीबीआई को महिला अधिकारी आरती के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *