स्व. डोली थापर को श्रद्धांजलि दी

लुधियाना| शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव थापर के भतीजे अशोक थापर की पत्नी व त्रिभुवन थापर की पूजनीय माता स्व.डोली थापर की आत्मिक शांति के लिए रखे गरुड़ पुराण के भोग व रस्म क्रिया में राजनितिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने श्रद्धासुमन अर्पित कर थापर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। स्थानीय सराभा नगर स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर में आयोजित शोक सभा में पंडित अजय वशिष्ठ व सुनीत बाई जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमात्मा के चरणों में प्रार्थना की। महंत नारायण पुरी, महंत गौरव बावा, पूर्व विधायक सुरिन्द्र डाबर, पार्षद अमन बग्गा, शाम सुन्दर मल्हौत्रा, नीरज आहूजा बूटा, सरताज सिंह सिद्धू, विकास गुलाटी, अनिल सरीन, जीवन गुप्ता, जगदेव सिंह सेखों, केके बावा, मलकीत दाखा, राकेश मितल, बलबीर गुप्ता, विजय दानव, राशि अग्रवाल, कपिल जोशी, दर्शन लाल बवेजा, संदीप मरवाहा, प्रवीण डंग, सुनील मेहरा, राजेश जैन बौबी, डिंपल राणा, नवकार काला जैन, प्रवीण बजाज, विपन विनायक, संजीव सूद बांका, पवन दीवान, हिमांशु वालिया, सुमित पारती, विपन अरोड़ा, नरिन्द्र मक्कड़, साहिल खुराना, सौरव कपूर, व जगदीश रिंकू सरित अन्य गणमान्य शख्सियतों ने स्व. डोली थापर जी के निधन पर अशोक थापर व त्रिभुवन थापर के साथ संवेदना व्यक्त की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *