हजारीबाग के नीलांबर इनक्लेव अपार्टमेंट में चोरी:5वें तल्ले पर पहुंचे 2 चोर, 3 मिनट में फ्लैट का ताला तोडा, 15 लाक निकाले

हजारीबाग शहर के पॉश इलाके कोर्रा थाना क्षेत्र में स्थित नीलांबर इनक्लेव अपार्टमेंट में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने अपार्टमेंट के पांचवें तल पर स्थित एक फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए नकद चुरा लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:18 बजे दो युवक अपार्टमेंट में लिफ्ट से दाखिल होते हैं। पहले वे तीसरे माले पर उतरते हैं, फिर सीढ़ियों से होते हुए पांचवें तल पर पहुंचते हैं। सिर्फ तीन मिनट में ताला तोड़ते हैं और अगले तीन मिनट में अलमारी से नकदी निकालकर फरार हो जाते हैं। दोनों आरोपी पैदल ही अपार्टमेंट से निकलते हैं। थोड़ी दूर जाकर एक ऑटो पकड़ते हैं, लेकिन 50-60 मीटर बाद ही उतरकर देवांगना चौक की ओर पैदल चले जाते हैं। दोपहर 1 बजे ऑफिस गए, 3 बजे तक हो गई चोरी जिस फ्लैट में चोरी हुई, वह एक निजी कंपनी के निदेशक दीपक का है। उनकी कंपनी साइंस सेंटर, रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है। दीपक अपने सहयोगियों के साथ इस फ्लैट में किराए पर रहते हैं। दोपहर करीब 1 बजे सभी लोग ऑफिस के लिए निकल गए थे। इसके बाद पूरी वारदात हुई। उन्होंने बताया कि हमलोग जब शाम को सवा पांच बजे के करीब वापस आए तो देखा फ्लैट का दरवाजा खुल है। वहीं जिस अलमारी में पैसे रखे थे वो भी खुला था। उन्होंने बताया कि जब इसके बाद हमने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि अपार्टमेंट दो चोर लगभग 20 मिनट रहे हैं। वहीं मेरे फ्लैट में 3 मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया। फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य घटना की जानकारी मिलने पर कोर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने फ्लैट से फिंगरप्रिंट लिए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान के लिए अन्य थानों से संपर्क किया जा रहा है। दोनों युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, पीड़ितों की ओर से बुधवार को थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी घटना के बाद से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। नीलांबर इनक्लेव की सुरक्षा व्यवस्था को अब तक बेहतरीन माना जाता था, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गार्ड समेत किसी ने भी इन संदिग्ध युवकों से कोई पूछताछ नहीं की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *