हजारीबाग के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की घटना हुई। चोर रात करीब 1:10 बजे मंदिर में घुसे और 1:36 बजे बाहर निकल गए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन चोर मंदिर के अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष पांडे ने बताया कि वे रात 9 बजे अपने घर चले गए थे। सुबह 5 बजे जब वे मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी का ताला टूटा हुआ पाया। दान पेटी के अंदर और बाहर कुछ नोट बिखरे हुए थे। दान पेटी से संभवतः बड़े नोट निकाल लिए: पुजारी पुजारी आशुतोष पांडे के अनुसार, चोरों ने दान पेटी से संभवतः बड़े नोट निकाल लिए और अपने साथ ले गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोहसिंघना थाना प्रभारी और स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय सेवानिवृत्त डीएसपी अनिल पांडे ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है, उससे चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं दिख रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना में नशेड़ी लोगों का हाथ हो सकता है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी: थाना प्रभारी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा मंदिर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और चोरों के निकलने की दिशा में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्राचीन मंदिर में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। वे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


