हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के जमसोती गांव के बिरहोर टोला में करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय सोनाली कुमारी की मौत हो गई। सोनाली आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय से थी और बबलू बिरहोर की बेटी थी। यह घटना मंगलवार की देर रात घटी, जब बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी। उसी दौरान करैत सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। झाड़-फूंक में बीती रात, इलाज के अभाव में गई जान परिजनों के अनुसार, सांप काटने के बाद वे घबरा गए। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है। ऐसे में बच्ची को इलाज के लिए कहीं ले जाना संभव नहीं हो पाया। जागरूकता और संसाधनों की कमी के कारण परिवार ने पूरी रात घरेलू उपायों और झाड़-फूंक का सहारा लिया। लेकिन सुबह तक सोनाली की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से सदमे में पूरा परिवार मृतका के पिता बब्लू बिरहोर ने बताया कि वे बेहद गरीब हैं। दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से जुटा पाते हैं। बेटी की इस तरह मौत ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। घटना के बाद परिवार सहित आसपास के लोगों में शोक है। ग्रामीणों ने स्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की है।