हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दारू थाना क्षेत्र के कनजीया में की गई छापेमारी में करीब 60 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई है। सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र से करोड़ों रुपए की अवैध शराब बरामद हुई थी। सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि उसी समूह के लोगों ने फिर से अवैध शराब का भंडारण किया था। इस मामले में शामिल लोगों की पहचान शुरू हुई उत्पाद विभाग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है। विभाग ने इस मामले में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। इस घटना से हजारीबाग जिले में अवैध शराब के कारोबार की पोल खुल गई है।