रांची | आजमीन ए हज 2025 में जाने वाले हज यात्रियों को लिए हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 अप्रैल को किया जा रहा है। आयोजन हिंदपीढ़ी स्थित मिल्ली कम्युनिटी हॉल में सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। हज यात्रियों को इमारत शरिया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी हज की प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण शिविर हाजी शमीम खान, हाजी शम्स तबरेज एवं प्रबंध की ओर से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण के लिए महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।