हत्याकांड के 10 दिन बाद पकड़ाए दो आरोपी:बाइपास पर हुई थी व्यापारी की हत्या, मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी पहले से गिरफ्तार

बड़वानी शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 नवंबर की रात व्यापारी की योजनाबद्ध तरीके से हुई हत्या मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने 10 दिन बाद उनके गृहग्राम के घर से धर दबोचा है। इस मामले में 4 दिसंबर को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित दो अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं। उक्त हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने मृतक की पत्नी और अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर को षडयंत्र रचने वाली मृतक की पत्नी सारिका पति मोहन निवासी सुगंधी ढाबा के पास कुक्षी बाइपास रोड़ ने अज्ञात आरोपियों से अपने ही पति की हत्या करवा दी थी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ये पहले हो चुके गिरफ्तार पुलिस ने विवेचना की। जिसमें पता चला कि कि मृतक की पत्नी सारिका ने ही अपने प्रेमी आरोपी नवीन और अन्य के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसके आधार पर पुलिस ने नवीन पिता सुरेश काग निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कपील पिता देवसिंह डोडवे निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी, मृतक की पत्नी सारिका काग और करण पिता प्रभात नर्गेश निवासी ग्राम मलहरा स्कूलपुरा थाना गंधवानी को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आज इन्हें पकड़ा इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उक्त हत्याकांड में गजेंद्र और रवि के शामिल होने की बात कही थी। ये दोनों फरार थे। आरोपी रवि पिता मालसिंह जमरा और गजेंद्र पिता संतोष निगवाल दोनों निवासी ग्राम गोदड़पुरा धार को इनके घर से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक रवींद्र चौकले, सहायक उपनिरीक्षक हरेसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक जगजोधसिंह चौहान, दीपक, तारीक रजा, चेतन जामोद, हितेंद्र, बल्लूसिंह और लालसिंह धुर्वे का सहयोग रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *