हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी, आरोपी पर पहले से दर्ज 16 मामले

लोहावट पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का आरोप है। यह कार्रवाई थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में की गई। घटना 18 सितंबर 2025 की शाम 6-7 बजे जालोड़ा चौराहे पर हुई थी। प्रार्थी पिंटू निवासी जालोड़ा ने 19 सितंबर 2025 को लोहावट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, कालू निवासी डेरीयो की ढाणी और अन्य आरोपियों ने गाड़ियों में आकर पिंटू के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस रिपोर्ट के आधार पर लोहावट पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की। मामले में शामिल आरोपी हजूर खां को 6 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। हजूर खां मोखेरी, फलोदी का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हजूर खां फलोदी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह एक शातिर बदमाश, चोर और नकबजन है। उसके खिलाफ फलोदी, जोधपुर और जैसलमेर जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में मारपीट, चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ‘तूफानी’ नाम से एक गैंग बनाकर गैर-कानूनी गतिविधियां करता था। उसका उद्देश्य अपने विरोधी अपराधियों और आमजन में दहशत फैलाकर अपना दबदबा कायम करना था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *