हनुमानगढ़ में मंगलवार को जंक्शन के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। पीएचईडी के सहायक अभियंता (एईएन) दीपक गोदारा ने बताया कि मंगलवार को जंक्शन के बड़े क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में चूना फाटक, सेक्टर 6, वार्ड 59 व 60, धानमंडी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिविल लाइंस, मिनी सचिवालय, वार्ड 55, 56, 57, 58, बिजली कॉलोनी और सतीपुरा एरिया शामिल हैं।


