राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को हनुमानगढ़ जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उन्हें चिकित्सा जांच तथा परामर्श प्रदान करना है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त, ये शिविर एमजीएम जिला अस्पताल सहित सभी उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे।
शिविरों के सफल आयोजन के लिए आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, दवाइयों का वितरण और विभिन्न रोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे। रक्तदान शिविरों का भी होगा आयोजन
इसके साथ ही, सोमवार को ही जिले में रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने जानकारी दी कि हनुमानगढ़ टाउन में एमजीएम जिला अस्पताल के फिजियोथैरेपी हॉल में एक रक्तदान शिविर लगेगा।
अन्य स्थानों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें टाउन में फूडग्रेन धर्मशाला, भादरा में विवेकानंद ब्लड सेंटर, नोहर में ग्राम पंचायत भवन, वीपीओ सिरंगसर, उपजिला अस्पताल नोहर, रावतसर में रामपुरा रोड (आदर्श स्कूल के पास), पीलीबंगा में पार्क भवन, गांव मानकथेहड़ी और टिब्बी में मुख्य चौपाल, तथा गांव बुरहानपुरा शामिल हैं।


