हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड मानस पाठ

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा श्रीहनुमान जन्मोत्सव जिले में धूम-धाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में ही जगह-जगह स्थापित हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन किये गये। बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामचरित मानस का पाठ किया गया। वहीं सुरभि कॉलोनी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। दोनों ही मंदिरों में अनुष्ठान के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। शहर के बस स्टैंड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में शुक्रवार की सुबह कलश स्थापना के साथ अखंड मानस पाठ आरंभ किया गया। इस अखंड पाठ का समापन शनिवार की दोपहर पूर्णाहुति के साथ हुआ। समापन के दौरान रामायण जी और हनुमान जी की आरती की गई। जिसके बाद भक्तों के लिये भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्म उत्सव पर किरंदुल में निकली शोभायात्रा : हनुमान जन्म उत्सव पर बैलाडीला में भव्य शोभायात्रा निकली पर बारिश की वजह से कार्यक्रम में बाधा पहुंची। भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति किरंदुल के तत्वाधान में शनिवार शाम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शाम को 4 बजे निकली सर्वप्रथम कोड़ेनार पंचायत की महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना पश्चात शोभायात्रा रिंग रोड नंबर चार से प्रारंभ हुआ। यह शोभायात्रा बंगाली कैम्प, रामपुर कैम्प, घड़ी चौक से होते हुए बस स्टैंड से श्री राघव मंदिर पहुंची जहां श्री राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ला ने विधिवत शोभायात्रा में शामिल प्रभु श्री राम, माता सीता एवं बजरंगबली की झांकी के रूपों की आरती उतारी गई। श्री हनुमान जन्म उत्सव पर दंतेवाड़ा, गीदम, बचेली, नकुलनार सभी जगह आयोजन हुए। बचेली में भंडरा तो नकुलनार में शरबत और लड्ड़ुओं का प्रसाद वितरण किया गया, दंतेवाड़ा बस स्टैंड में भी हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *