कवर्धा| छग टीचर्स एसोसिएशन ने जिले के सभी स्कूलों को 1 अप्रैल से सुबह पाली में संचालित करने की मांग है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, नया रायपुर ने 1 सितंबर 2018 को पत्र जारी किया था। इसमें राज्य शासन के पूर्व के सभी आदेशों को निरस्त करते हुए स्कूल संचालन को लेकर स्थाई निर्देश दिए गए हैं। पत्र के बिंदु क्रमांक- 3 में अप्रैल के लिए स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक तय किया है। इसी आधार पर स्कूलों को सुबह पाली में संचालित करने की मांग की गई है।