हम एक हैं निडर हैं- ऑपरेशन सिंदूर पर तेंदुलकर बोले:धवन ने कहा- भारत, आतंकवाद के खिलाफ; गंभीर बोले- जय हिंद

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन फोर्सेस की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- एकता में निडर, असीमित शक्ति। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं, जय हिंद, ऑपेशन सिंदूर। सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन हैं। नीचे तेंदुलकर की X पोस्ट… इंडियन फोर्सेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक भी था। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए थे। भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होता है: धवन भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन पहलगाम हमले के बाद शाहिद अफरीदी से सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा से खड़ा है, भारत माता की जय। ‘ICC इवेंट्स में भी भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए’ टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर। उन्होंने मंगलवार को ABP समिट में कहा था, अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच नहीं हो सकता है, चाहे वो ICC में ही साथ खेलना क्यों न हो। इरफान ने भारतीय सेना की तारीफ की पूर्व इंडियन ऑलराउंडर इरफान पठान ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना की तारीफ की है। इरफान ने अपने पोस्ट में जय हिंद लिखकर भारतीय सेना से जज्बे को सलाम किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *