हरदा में 2 मार्च रविवार को नियमित मेंटेनेंस कार्य के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने इसकी जानकारी दी है। ये क्षेत्र होंगे प्रभावित ग्वालनगर फीडर और गुर्जर बोर्डिंग फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस कार्य होगा। इस दौरान ग्वालनगर, छीपानेर रोड, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी और साई आर्य में बिजली नहीं रहेगी। बीबी सिटी, विकास नगर, गुर्जर बोर्डिंग और पाठक कॉलोनी भी प्रभावित होंगे। अभिषेक ग्रीन वैली, घंटाघर, मानपुरा, इमलीपुरा और प्रताप सिटी क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। गुप्तेश्वर मंदिर फीडर पर एक घंटे का मेंटेनेंस
गुप्तेश्वर मंदिर फीडर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।