हरदा में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे इंदौर-बैतूल हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। टेमागांव और बरूड़घाट के बीच एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की चाचा-भतीजे की मौत हो गई। चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। मृतक की पहचान मुकेश ऊईक और अलकेश ऊईक (18) के रूप में हुई है। मजदूरी करने टेमागांव आए थे मृतक युवक के भाई कलीराम ऊईक ने बताया कि मुकेश और घायल अलकेश बैतूल जिले की चिचोली तहसील के गांव गवाझड़प के रहने वाले है। वे 10-12 अन्य लोगों के साथ टेमागांव के एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर मजदूरी का काम करने आए थे। गुरुवार शाम को दोनों खाना बनाने का सामान लेने बाइक से टेमागांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कार चालक की तलाश की जा रही है।