शिक्षा विभाग में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक संवर्गकी लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए संकुल, विकासखण्ड और जिलास्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीईओ डीएस रघुवंशी ने बताया कि संकुल स्तर पर 22 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे। जबकि विकास खण्ड स्तर पर 29 दिसम्बर और जिलास्तर पर 2 और 3 जनवरी को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक शिविर लगेंगे। उन्होंने बताया कि संकुल स्तरीय शिविर में प्राचार्य अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से विभागीय समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर आवेदनों का निराकरण बीईओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 और 3 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में सभी संकुल प्राचार्य और बीईओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेंगे। इन समस्याओं का हाेगा निराकरण शिविर में क्रमोन्नति, समयमान वेतन का लाभ देने, वेतन निर्धारण, अवकाश स्वीकृति आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तैयार करने संबंधी कार्रवाई भी की जाएगी।