माकड़ी| बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरवेल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महेश नेताम दूसरी बार सरपंच चुने गए हैं। सरपंच चुने जाने के बाद समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस का गांव में जगह-जगह स्वागत किया गया। बताया जाता है कि हरवेल पंचायत में सरपंच पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन नतीजों की घोषणा के बाद ही समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर जीत की खुशियां मनाईं।