हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी:पटियाला कोर्ट में याचिका; विवादित वीडियो बनाने वाली पायल की तबीयत बिगड़ी

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उनके और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिका पर पंजाब के पटियाला कोर्ट में एक नया मामला दायर किया गया है। यह पिटीशन एडवोकेट दविंदर राजपूत लगाई है। उनका आरोप है कि अरमान, पायल और कृतिका ने भारतीय विवाह कानून का खुला उल्लंघन किया है। यह संविधान और भारतीय दंड संहिता के अधीन अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा, एडवोकेट ने यह भी कहा है कि अरमान और पायल ने एक वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं के पवित्र चरित्र का अशोभनीय प्रदर्शन कर धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचाई है। इसे लेकर इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, धार्मिक सजा काट रहीं पायल मलिक की शुक्रवार को डिप्रेशन के कारण तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान काली माता मंदिर खरड़ के कर्ताधर्ता निशांत शर्मा ने बताया है कि अब उनकी हालत ठीक है। यूट्यूबर के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वकील की 3 अहम बातें… वकील ने ये मांगें रखीं
वकील दविंदर ने मांग की है कि इन सभी व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद किया जाए। इनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता-1 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 2 विवाह करने और धार्मिक प्रतीकों के अपमान के लिए इन्हें अपराधी घोषित कर कानूनी दंड दिया जाए। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव बोले- धार्मिक भावनाएं आहत हुईं
यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद बीते मंगलवार को दोपहर बाद पायल पति के साथ काली माता मंदिर पहुंचीं। पायल ने माफी मांगते हुए कहा था कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की उनकी सोच नहीं थी। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। इसके बाद उन्हें मंदिर में 7 दिन तक सेवा करने को कहा गया। यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद… ——————–
यूट्यबर अरमान मलिक से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी ने मांगी माफी:पटियाला में मंदिर पहुंची, काली माता का रूप बनाया था; बिग बॉस में नजर आ चुके हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी को धार्मिक सजा:काली माता मंदिर में सफाई करेंगी; वीडियो बनाकर फंसीं, बिग बॉस में नजर आ चुके हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा सुनाई गई है। बिग बॉस OTT के तीसरे सीजन में नजर आ चुकीं पायल अब 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। वहीं, 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी। (पूरी खबर पढ़ें)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *