हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक अब संतों की शरण में पहुंच गई हैं। उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर 13 अखाड़ों के प्रमुख निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के आश्रम में पश्चाताप व पूजा पाठ किया है। उनके पति व पारिवारिक मेंबर भी साथ में थे।पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी।शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पहले पटियाला और फिर मोहाली में सेवा की जैसे ही उनके खिलाफ शिकायत हुई तो पहले वह 22 जुलाई को पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंची। साथ ही उन्होंने संबके के सामने माफी मांगी थी। उसके बाद वह 23 जुलाई को मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में पहुंची थी। वहां पर उन्होंने गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगी। पायल में ने धार्मिक संस्थाओं के सामने खुद कहा था कि वह सात दिन में मंदिर में साफ सफाई कर अपनी गलती के लिए क्षमा याचना करेगी। जबकि मंदिर प्रमुख निशांत शर्मा ने उन्हें आठवें दिन कंजक पूजन और हरिद्वार में जाकर संतों के दर्शन करे। जिसे उन्हें स्वीकार कर लिया था। अस्पताल में दाखिल होने के बाद भी सेवा के लिए पहुंची जब यह मामला काफी तूल पकड़ गया तो 26 जुलाई को पायल की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में परिवार ने मोहाली के एक नामी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि जैसे ही उसकी सेहत में सुधार हुआ तो मोहाली स्थित काली माता मंदिर में पहुंची। साथ ही वहां पर उसने लगाई गई सेवा पूरी की। इसके तहत उसने मंदिर के अंदर व बाहर व झाड़ू व सफाई की । इसके बाद मंदिर में रोजाना पहुंची है। नियमित सेवा करती है। मंदिर प्रबंधकों का कहना हे उनके पति व पारिवारिक मेंबर भी साथ रहते हैं। पंजाब छोड़ने की हो गई थी तैयारी जब पायल और उसके पति ने अपनी गलती के लिए सार्वजनिक रूप में माफी भी मांग ली थी । इसके बाद कुछ लोगों की तरफ से जानबूझ कर इस मामले को उठाया जाना लगा तो अरमान मलिक खुद काफी मायूस हो गया था। वह अंदर से टूट गया था। उसका कहना था कि वह हरियाणा के हांसी के रहने वाले हैं। वह वहां से पंजाब में शिफ्ट हुए थे। क्योंकि पंजाब खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक है। लेकिन जिस तरह के हालात यहां पर बने है। ऐसे में उन्हें दूसरी जगह जाना पडे़गा। वहीं, उन्होंने कहा था कि वह हिंदू है और सनातन धर्म का पालन करते है। पटियाला के वकील ने अदालत में दायर की याचिका पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने 26 जुलाई को अरमान मलिक व उनकी पत्नी पायल ने अदालत में एक याचिका दायर की थी। इसके साथ ही पंजाब के डीजीपी को एक शिकायत भेजी है। शिकायत में उसका कहना है कि अरमान और पायल के कार्य से पंजाब के समस्त हिंदू संगठनों में रोष है। इस कारण कई संगठनों ने भी शिकायतें दी हैं। माफी देना हिंदू धर्म का बड़ापन है। माफी देने का मैं विरोध नहीं करता हूं, लेकिन कानून एक अलग रास्ता है। 2. दविंदर राजपूत ने आगे कहा कि कानून के मुताबिक, अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर 2 पत्नियां शो की हुई हैं, जो हिंदू मैरिज एक्ट के बिल्कुल उलट है। इस मामले में भी उन्होंने केस डाला था और पुलिस को भी शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया गया कि अरमान मलिक की तीसरी पत्नी भी है। समाज को ये लोग कलंकित कर रहे हैं। इसलिए धार्मिक भावनाओं सहित ओवरऑल इनकी वीडियो पर पिटीशन दायर कर रहे हैं। वहीं, संगरूर के थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत हुई थी। यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद…