हरियाणा का जवान शहीद, पत्नी 7 महीने की गर्भवती:अंतिम विदाई देने जुटी भीड़; 13 और 11 साल के बेटा-बेटी; माता-पिता का निधन हो चुका

हरियाणा के जिले महेंद्रगढ़ में नारनौल के निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान धर्मवीर सिंह (40) ड्यूटी के दौरान एक एक्सीडेंट में शहीद हो गए। जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव ढाणी बास किरारोद लाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। जवान के बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। धर्मवीर सिंह उर्फ फौजी ITBP की 50वीं बटालियन में रामगढ़, उत्तर प्रदेश में तैनात थे। वह ITBP एकेडमी, मसूरी से अटैच थे। परिजनों ने बताया है कि मसूरी से दवाई लाते समय सहारनपुर के पास हादसा हो गया, जिसमें धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह रविवार को शहीद हुए। परिजनों का कहना है कि धर्मवीर की पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। शहीद की सम्मान और अंतिम यात्रा के PHOTOS… शहीद के सम्मान में निकाली यात्रा
सोमवार सुबह ही शहीद का पार्थिव शरीर नारनौल पहुंचा। जब शव गांव लहरोदा पहुंचा था, उसी जगह बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने शहीद के सम्मान में गांव बास तक यात्रा निकाली। इस शहीद सम्मान यात्रा में भारत माता के जयकारे गूंजे। लोगों ने शहीद के सम्मान में भी नारे लगाए। विधायक ओमप्रकाश ने भी श्रद्धांजलि दी
शहीद के अंतिम संस्कार में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव भी पहुंचे। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा- यह बहुत बड़ी विडंबना है कि इनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। भगवान सबका रखवाला होता है। भगवान सबकी रक्षा करेगा। वहीं, प्रशासन की ओर से सदर थाना SHO धर्मवीर ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद के बेटे ने ये बातें बताईं…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *