हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी बिश्नोई ने थाईलैंड में शादी कर ली है। यह शादी बहुत ही गोपनीय तरीके से हुई, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए। सगाई से लेकर शादी की सभी रस्में अगस्त महीने में ही थाईलैंड के फुकेट में पूरी की गई हैं। शादी समारोह की जानकारी किसी राजनीतिक सहयोगी को भी नहीं दी गई। हालांकि, इनकी रिंग सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी का खुलासा हुआ। बता दें कि दामिनी पूर्व डिप्टी CM और पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन की बेटी हैं। वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रही थीं। शादी के बाद अभी चंद्रमोहन का परिवार थाईलैंड में ही है। सूत्रों के मुताबिक, देश लौटने के बाद चंद्रमोहन बेटी की शादी का रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें अपने राजनीतिक सहयोगियों को बुलाएंगे। हालांकि, मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली स्थित कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने कुलदीप को भतीजी दामिनी की शादी की शुभकामनाएं दीं और कुलदीप के बेटों भव्य व चैतन्य के हाल में पैदा हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान नलवा से विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। दामिनी की सगाई के PHOTOS… थाईलैंड के फाइव स्टार होटल में शादी की
विधायक रणधीर पनिहार ने बताया है कि चंद्रमोहन ने बेटी दामिनी की शादी फुकेट के एक फाइव स्टार होटल में की है। दामिनी के पति का नाम प्रणेय है। शादी में कुलदीप बिश्नोई का परिवार भी शामिल होने गया था, लेकिन वे शादी संपन्न होने के बाद घर लौट आए। हालांकि, चंद्रमोहन का परिवार कुछ दिन बाद लौटेगा। कुलदीप बिश्नोई से मिलने पहुंचे CM सैनी
थाईलैंड से आने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली आवास में डिनर के लिए इनवाइट किया। मुख्यमंत्री ने डिनर का निमंत्रण स्वीकार किया और मंगलवार रात को कुलदीप के आवास पर पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, “आज नई दिल्ली आवास पर रात्रि भोज को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने बिश्नोई समाज में परंपरागत भोजन कड़ी-चूरमा को ग्रहण किया और बड़े ही अपनेपन से मेरे पोते-पोती को आशीर्वाद दिया। मैं दिल से उनका आभारी हूं।” कुलदीप बिश्नोई के पोता-पोती को गोद में उठाया
कुलदीप बिश्नोई की ओर से शेयर की गईं तस्वीरों में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ कुलदीप का पूरा परिवार मौजूद है। इसमें विधायक रणधीर पनिहार भी हैं। नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और चैतन्य बिश्नोई के बच्चों को गोद में उठाया हुआ है। रणधीर पनिहार ने बताया- मुख्यमंत्री और कुलदीप बिश्नोई के बीच राजनीतिक चर्चाएं हुईं। भव्य बिश्नोई ने आदमपुर और मैंने नलवा हलके की समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं तो CM ने उसी दौरान अधिकारियों को फोन कर सकारात्मक जवाब दिया। चंद्रमोहन के 2 और कुलदीप के 3 बच्चे
दरअसल, हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और चंद्रमोहन के कुल 5 बच्चे हैं। दामिनी बिश्नोई को मिलाकर 4 बच्चों की शादी हो चुकी है। वहीं, कुलदीप बिश्नोई की बेटी सिया बिश्नोई अभी पढ़ाई कर रही हैं। वह राजनीति से दूर हैं। चंद्रमोहन के बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई की भी शादी हो चुकी है। वह कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। अब उन्होंने बेटी दामिनी की भी शादी कर दी है। हाल ही में कुलदीप बिश्नोई के पोता व पोती हुई थे। भव्य बिश्नोई बेटी और चैतन्य बिश्नोई बेटे के पिता बने थे। सरकार में 16 साल से पद से दूर बिश्नोई परिवार
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आदमपुर में मिली हार ने बिश्नोई परिवार को झटका दिया है। बिश्नोई परिवार दोबारा राजनीतिक पावर हासिल करना चाहता है। अगर भव्य बिश्नोई चुनाव जीतते तो मंत्री पद मिल सकता था, लेकिन आदमपुर से हार ने उन्हें मंत्रिपद से दूर कर दिया। हरियाणा में बिश्नोई परिवार 16 साल से सरकार में पद से बाहर है। 2005 से 2008 तक भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन हरियाणा के डिप्टी CM पद पर रहे। इसके बाद निजी कारणों से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद आज तक बिश्नोई परिवार को सरकार में कोई पद नहीं मिला है।