हरियाणा में कुत्ते ने काटा, आढ़ती की पत्नी की मौत:पैर-मुंह, बाजू नोचा, रैबीज का टीका भी लगा, बठिंडा एम्स में भी भर्ती रही

हरियाणा के सिरसा में कुत्ते के काटने से आढ़ती की पत्नी की मौत हो गई। महिला को कुत्ते के काटने के बाद रैबीज के टीके भी लगाए गए थे। इसके बावजूद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। यहां तक कि महिला ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। जिसके बाद उसे बठिंडा AIIMS भी भेजा गया लेकिन वह ठीक नहीं हुई। इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक वैद के पास भी ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। महिला की पहचान वर्षा रानी (40) निवासी गांव बिज्जूवाली के रूप में हुई है। उसकी 20 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पति जितेंद्र उर्फ विजय मेहता और 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा 18 का तो छोटा बेटा 16 साल का है। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… 16 जुलाई को कुत्ते ने काटा, रैबीज के टीके लगाए
परिजनों के अनुसार, 16 जुलाई को गांव में एक स्ट्रीट डॉग ने वर्षा रानी के पैर, मुंह और बाजू को काट लिया। इसके बाद 3-3 दिन के अंतराल पर रैबीज टीके लगाए गए। इस बीच उल्टियां लगने से महिला की हालत खराब होती गई। इस पर रविवार को परिजन उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पंजाब में बठिंडा एम्स में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान खाना-पीना छोड़ा
यहां पर इलाज के दौरान महिला ने खाना पीना छोड़ दिया। संक्रमण ज्यादा फैलने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और परिजनों से कहा कि महिला को घर ले जाओ और सेवा करो। इसके बाद परिजन महिला को अपने जान पहचान के उत्तर प्रदेश के बरेली में वैद्य के पास ले गए। जहां पर देसी दवाई दी, जिससे हालत थोड़ी सुधरी, लेकिन देर रात को अचानक हालत पहले जैसे हो गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। ग्रामीण बोले-आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण किया जाए
वर्षा रानी का परिवार डबवाली बस स्टैंड पर आढ़त की दुकान चलाता है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में स्ट्रीट डॉग की संख्या पर नियंत्रण किया जाए। साथ ही रैबीज के मामलों में इलाज की व्यवस्था की जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *