हरियाणा में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या:छत्तीसगढ़ से 1 महीने की छुट्‌टी आया था; 3 दिन पहले बेटा पैदा हुआ, पत्नी अभी अस्पताल में

हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे रविवार की देर रात में उसे घर से बुलाकर ले गए और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो जवान उन्हें लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। परिजन तुरंत उसे अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सदर गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव खेड़ी दमकन निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। कृष्ण वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात था और एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। जवान 2 बच्चों का पिता था, जिनमें से एक बच्चे का जन्म 3 दिन पहले ही हुआ है। उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हाल ही में जवान हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था, जहां कुछ युवकों से उसका झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उसकी हत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस ने खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया है। यहां सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा मामला… परिजनों ने बताए 3 युवकों के नाम, रिपोर्ट दर्ज
ACP गोहाना ऋषिकांत ने बताया कि वारदात रविवार रात को करीब 1 बजे के आसपास की है। कृष्ण के पिता बलवान ने गांव के ही तीन युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या के आरोप लगाए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े को ही वारदात को कारण बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चार टीम वारदात की छानबीन में लगी हैं, जिनमें दो सीआईए, एक एसीपी टीम और SHO की टीम शामिल है। जिन युवकों के नाम बताए गए है, वे फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पत्नी अभी भी अस्पताल में ही भर्ती
परिवार के मुताबिक, 3 दिन पहले बेटे को जन्म देने के बाद कृष्ण की पत्नी अभी भी खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है। रविवार को कृष्ण पूरा दिन उसके पास अस्पताल में ही था। परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए थे तो उन्होंने कृष्ण को आराम करने के लिए घर भेज दिया था। इसी वजह से कृष्ण घर आ गया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *